प्यार नहीं
कोई यार नहीं
पहली जैसी
अब कोई बात नहीं
टूट गया
ये दिल जब से
तब से ही इस दिल का
अब- तक
कोई यार नहीं..।।
अब कैसे कहूं
इस दिल की उलझन
जब से है गया
तब से ही मेरा
मुझको ही मेरा
कुछ याद नहीं..।।
अब तू ही बता
अब क्या मैं करूं..
क्या तेरे में दिल का
अब प्यार नहीं..।।
प्यार नहीं
या कुछ याद नहीं
कह दो के जरा
कुछ मालूम नहीं..।।
— Ranjeet Sharma
Comments
Post a Comment