![]() |
मुश्किल ज़िंदगी |
बढ़ना तो चाहता हूं
पर कोई बढ़ने नहीं देता
मुश्किल है ऐसी
कुछ समझ नहीं आता
करता हूं सब
पर कुछ नसीब नहीं होता
लाख मुसीबतें है फिर भी
पीछे हटना भी नही आता
इतना नादान भी नहीं
कि मुझे समझ ही नहीं आता
पर देख ये दुनियां
कुछ बोला ही नही जाता
गुस्सा आता तो है
पर उतारा नहीं जाता
आखिर जोश मैं भी होश
मुझे खोना नही आता
ऐसा भी नही
की हिम्मत खत्म है मुझमें
आख़िर छाले तलवे मैं
सबको दिखाया भी तो नही जाता
—Ranjeet sharma
Tagdi baat💯✨
ReplyDeleteThankyou
DeleteWahh bhai bahut bdhya
ReplyDeleteThankyou
DeleteGajab Brother
ReplyDeleteThankyou
Delete