\ Kohram Skip to main content

Kohram

।।कोहराम।।

 कुछ कहूं मैं तुमसे 

तो खफा ना हो जाना

है इश्क़ हमें तुमसे तुम हमे 

अब छोड़ ना जाना।।


की उमड़ता है रगो मैं

मोहब्बत का कोहराम तुम्हारा

समझकर पागल दीवाना तुम हमे 

अब छोड़ ना जाना।।


निशानियां है तुम्हारी

हमारे दिल के भीतर

समझकर महज चोट तुम इसको 

तुम हमे अब छोड़ ना जाना।।


की खाकर चोट ये मैंने

लिखा है तुझे नसीब मैं अपने

समझकर मज़ाक तुम इसको

तुम हमे अब छोड़ ना जाना।। 


ये मुमकिन है नही की

कोई आकर छीन ले तुमको

लफ़ंगा अब शक्श समझकर

तुम हमे अब छोड़ ना जाना।।




— RANJEET SHARMA 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

RANJEET SHARMA SONGS

Watch on youtube :  SONG: AISA KYUN HOTA HAI SONG: AISA KYUN HOTA HAI SINGER:RANJEET SHARMA MUSIC: JABY MIX MASTERED - JABY LYRICS: RANJEET SHARMA  Instagram: Writer_ranjeetsharma  Watch on youtube:  SONG: AKKAD BAKKAD SONG: AKKAD BAKKAD SINGER:RANJEET SHARMA MUSIC: JABY MIX MASTERED - JABY LYRICS: RANJEET SHARMA  Instagram: Writer_ranjeetsharma 

KRISHNA UPHAR

  कृष्णा उपहार ठोकर ठोकर खात मैं घूमत चारों और मिलत ना कोई एक मुझे पूछ लियो जो मेरा हाल।। सबका आपन कर्म ये भोग रहियो यहां जो सब नाम हरी जो जप लियो सुख भोगी फिर हर और।। नाटक नाटक सा जगत ये कुछ नही जो यहां सच  सत्य है तो बस एक है नाम हो जिनको घनश्याम।। नमो नमो नारायणना जो जपत वो होत श्रेष्ठ  ज्ञान शौर्य उसे मोक्ष मिले जपत निरंतर जो राधेश्याम।। भूल चूक परभु माफ़ किजो  अगर हो गयो जो मोहसे पाप दे दान मोको असीस तुम्हार कर बेड़ा मेरो तू पार।। — Ranjeet Sharma 

CHUPPI

तेरे बाहों के दरमायां  मेरा आसमाँ होगा लिपटकर तेरे सीने से मेरा हर रास्ता होगा!! यूँही तुम कुछ कहो वो कुछ भी मेरा सपना होगा तुम हाँ करो बस और देखो  कैसे हर सपना अपना होगा!! तेरे आगे मैं खड़ा तेरा हर दर्द मेरा होगा सिमटकर देख तू मुझसे एक बार तेरा हर डर भी मेरे आगे झुका होगा!! वो ख़ुदा भी देख कभी कभी हमपर हँसता होगा चुप्पी भरी इस महोबत पर वो भी ख़ुशबू बन हमारे अग़ल बग़ल महकता होगा..।। — Ranjeet sharma