इसने धोका दिया तो उसने धोका दिया
क्यों बात तुम अकसर ये करते हो
ये रीत ज़िंदगी है सत्य यही
फिर बात बचकानी तुम क्यूँ करते हो॥
——
जा जाने दे ना आने दे
जो लगे बुरा उसे जाने दे
ये पल भर की है बात सही है
जो जाता है उसे जाने दे॥
——
हाँ माना ये है बात सही
पल भर मैं तोड़े नहीं जाते रिश्ते सभी
पर बात हक़ीक़त है ये भी सही
पल भर मैं बदलते यहाँ है चेहरे सभी॥
——
यहाँ खोके कोई बदलता है
तो कोई गिरकरे यहाँ सँभलता है
पर बात सच है मेरी भी ये
जो कड़वा है वही यहाँ जी सकता है॥.
——
— Ranjeet sharma
awesome though❤️
ReplyDeleteThankyou ♥️
DeleteThankyou ♥️
ReplyDelete